
बेटी की हत्या का आरोप माँ पर
विनय कुमार मिश्र गोरखपुर ब्यूरों
चौरी चौरा थानाक्षेत्र महदेवा अदाई निवासी जितेन्द्र निषाद ने अपनी ही पत्नी पर बेटी का गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है l मिली जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के महदेवा अदाई निवासी जितेन्द्र निषाद अपने पिता के मरने के बाद बिजली बिभाग में गोरखपुर नौकरी करते हैं l पिता के मरने के बाद पुरे परिवार की जिम्मेदारी जितेन्द्र निषाद के कंधे पर पड़ गई थी। पत्नी पुष्पा आये दिन परिवार से अलग रहने की जिद किया करती थी लेकिन जितेन्द्र कभी भी पत्नी पुष्पा की बात नहीं मानी और पुरे परिवार को साथ लेकर चलता था जिसके कारण आये दिन पति पत्नी में लड़ाई झगड़ा होता रहता था गुस्से में वह बच्चों को भी मारा पिटा करती थी।शनिवार को जितेन्द्र की चार वर्षीय पुत्री दर्पण की संदेहासंपद स्थिति में मौत हो गई।पति जितेन्द्र ने पत्नी पर गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।फिर भी सत्यता चाहे जो भी चौरी चौरा पुलिस जीतेन्द्र के तहरीर पर पत्नी पुष्पा के खिलाफ आई पी सी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।