
“संत कबीर फ़िल्म एव टेलीविजन वेलफेयर” ने कला व संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए।फिल्मों के महानायक अभिनेता श्री कुणाल सिंह जी को किया सम्मानित


संत ककबीर नगर | आज हर जगह अपने नाम का एक अलग पहचान बना रही एक मात्र फ़िल्म संस्था “संत कबीर फ़िल्म एव टेलीविजन वेलफेयर” फ़िल्म यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/फ़िल्म डायरेक्टर श्री धीरज श्रीवास्तव “प्रिंस” जी व संस्था के संरक्षक/फ़िल्म निर्माता श्री मनोज कश्यप जी की तरफ से भोजपुरी फिल्मों के पितामाह कहे जाने वाले फिल्मों के महानायक वरिष्ठ अभिनेता श्री कुणाल सिंह जी को फ़िल्म संस्था की तरफ से कला व संस्कृति के क्षेत्र में तथा समाज में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए। “देश का गौरव – प्रशस्ति पत्र” 2024 व साल देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया।उसके बाद वरिष्ठ अभिनेता श्री कुणाल सिंह जी से “संत कबीर फ़िल्म एव टेलीविजन वेलफेयर” फ़िल्म यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/फ़िल्म डायरेक्टर श्री धीरज श्रीवास्तव “प्रिंस” जी के द्वारा फ़िल्म संस्था के उद्देश्यों को लेकर फ़िल्म उधोग से जुड़े लोगों की बेहतरी/उनकी शिकायतों के समाधान व इन्हें एक मंच दिलाने को लेकर कुछ चर्चाएं की गई।उसके बाद वरिष्ठ अभिनेता श्री कुणाल सिंह जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष/फ़िल्म डायरेक्टर श्री धीरज श्रीवास्तव “प्रिंस” जी से कहा कि हम फ़िल्म संस्था के साथ है और हमारा पूरा सहयोग रहेगा और हम फ़िल्म संस्था के द्वारा होने वाले हर कार्यक्रम में भी आने का प्रयास करेंगें।