


संत कबीर नगर 31 दिसंबर 2023 जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर केनिर्देश के क्रम में राज परियोजना कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन क्रम में जिला समन्वय रजनीश बैद्यनाथ के नेतृत्व मेंआज जनपद के 200दिव्यांग बच्चों एवं सामान्य बच्चों काशैक्षिक भ्रमण स्वामी नरायण छपिया के लिए रवाना किया गया ।
कार्यक्रम मेंमुख्य अतिथि के रूप मे विद्यायक श्री अनिल त्रिपाठी ने झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया । बच्चे स्वामी नरायन मंदिर एव श्रृंगीनारी पौराणिक स्थल का भ्रमण करेंगे ।कार्यक्रम में विकास क्षेत्र मेहदावल, साथा , सेमरियावा , बेलहर कला एव सेमरियाव के दिव्यांग बच्चों एव सामान्य बच्चो का शैक्षिक भ्रमणकराया जा रहा है।कार्यक्रम में का संयोजन आशीष दूबे, रत्नेश धर पाठक एव दुर्गेश यादव द्वारा किया गया । कार्यक्रम में’विश्वनाथ विश्वकर्मा, रंजना चौधरी , धमेन्द्र चौधरी, अमित कुमार , अमर नाथ रंजन, दुर्गेश यादव स्पेशल एजुकेटर राकेश कुमार सिह हितेश जी , मनोज कुमार अनिल सहित सामान्य अध्यापक शैक्षिक भ्रमण पर बच्चो के साथ रहे,
के के मिश्रा जर्नलिस्ट