

रिपोर्ट :- बब्लू पूर्वांचल प्रभारी (यू०पी०) बस्ती
बस्ती जनपद के समाज सेवी डा०वी० के० वर्मा द्वारा एक छोटी सी पंक्ति नए वर्ष की विदाई और नए वर्ष के आगमन पर प्रियवर/आदरणीय आज 2023 का अंतिम दिन है इस वर्ष में आपका साथ और सहयोग अमूल्य रहा आगामी वर्ष में भी आपका स्नेह और साथ ऐसा ही बना रहे आने वाला वर्ष 2024 आपके जीवन में खुशियां सुख समृद्धि लेकर आए हम पर व हमारे परिवार पर आप का स्नेह आशीर्वाद व सहयोग सदैव बना रहे इस कामना के साथ आपको और आपके समस्त परिजनों मित्रों शुभचिंतकों को नव वर्ष की मंगलमय शुभकामनाएं🌷🌺💐
दो हजार तेईस! मैं देता आज विदाई
दो हजार तेईस न पूछो क्या-क्या मुझ पर बीता।
तुमने तो कर दिया हमारा जीवन रीता – रीता।
सुख-दुख के झूले में तुमने मुझको खूब झुलाया।
खट्टे मीठे अनुभव देकर कितना मुझे सताया।
कितने मिथ्यारोप लगाकर किया हमें क्षतिग्रस्त।
लेकिन अपनी कर्म साधना में रहता था व्यस्त।
कई आपदाएँ देकर के तुमने दुख पहुँचाया।
मगर न मैंने हिम्मत हारी, गीत सृजन के गाया।
तुम्हें एक दिन जाना ही था आज घड़ी वह आई।
दो हजार तेईस! खुशी से देता तुम्हें विदाई।
डॉ0 वी0 के0 वर्मा
सामाजिक कार्यकर्ता/आयुष चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय बस्ती।