

रिपोर्ट :- बब्लू पूर्वांचल प्रभारी (यू०पी०) बस्ती
संतकबीरनगर जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित टेमा रहमत जनपद की सीमा का अंतिम छोर है इंडो अमेरिकन का तीन सौ शैय्या से युक्त अस्पताल का फीता काट कर भव्य शुभारम्भ किया गया यह अस्पताल पूर्वांचल के समाज सेवी डॉ०अय्यूब द्वारा स्थापित किया गया है इंडो अमेरिकन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आई०सी०यू०सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं एक बातचीत में डा०अय्यूब ने बताया कि इंडो अमेरिकन अस्पताल को मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मंशा है यदि मंशानुरूप अस्पताल का संचालन हुआ तो इंडो अमेरिकन हास्पिटल एक अत्याधुनिक सुविधाओं एवं मशीनों से लैस गुणवत्तापूर्ण मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित कर दिया जायेगा हमारा प्रयास जन मानस को बेहतर एवं सस्ती चिकित्सा उपलब्ध कराना है इंडो अमेरिकन अस्पताल में ओ०पी०डी०की सुविधा नि:शुल्क तथा पंजीयन शुल्क मात्र दस रुपए निर्धारित किया गया है जिससे रह तबके के रोगियों को सुविधा हो मरीजों को दवाएं अस्पताल के काउंटर से उचित दर पर उपलब्ध होगीं वहीं कैन्टीन की भी सुविधा उचित दर पर रखी गयी है अन्य नर्सिंग होमों एवं चिकित्सालयों की तुलना में अनायास जांच इत्यादि से विरत अस्पताल के जनसुविधा का सहयोग की अपेक्षा जन मानस से है।