
जन्मदिन के अवसर लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के प्रबंधक राजेश कुमार त्रिपाठी ने महा रक्त दान शिविर का किया आयोजन।
भाजपा पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल की अध्य्क्षता में सपन्न हुआ कार्यक्रम।

संतकबीरनगर 25 दिसंबर 2023:भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से नवाजे गए स्व अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मेंहदावल के नगर पंचायत धर्मसिहवाँ में लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन द्वारा मनाया गया।इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रबबन्ध राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा महारक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।कार्यक्रम का आयोजन भाजपा पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर किया गया।जिसके बाद लॉर्ड बुद्धा के फाउंडेशन के लोगो द्वारा कार्यक्रम की अध्य्क्षता कर रहे पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल को माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस दौरान रक्तदान करने वाले युवाओं को पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा उन्हें अंगवस्त्र, सर्टिफिकेट, देकर उन्होंने सम्मानित किया।
इस अवसर पर लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के प्रबबन्ध राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के हर जरूरतमंद की असहाय की मदद करना है और आज भारत रत्न से पुरस्कृत हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन पर हमारे फाउंडेशन ने यह निर्णय लिया जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपना जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया आज हम सभी लोग उनके जन्मदिन के अवसर अपने रक्त दान करके अपने आप गर्वान्वि महसूस कर रहे हैं।आगे यह फाउंडेशन समाज के लिए निरन्तर सेवा का कार्य करता रहेगा। के के मिश्रा जर्नलिस्ट