
👉⭕डांडिया गरबा कार्यक्रम में अराजकता फैलाने वालों के प्रति की थी लापरवाही।
👉⭕बृजेन्द्र पटेल बने ख़लीलाबाद के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक।

संतकबीरनगर : कोतवाली खलीलाबाद के अन्तर्गत हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज परिसर में 23 अक्टूबर को डांडिया गरबा रात्रि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें कार्यक्रम स्थल पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल पर अराजकता फैलाने की कोशिश की गई । जिससे वहा पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद द्वारा कार्यक्रम स्थल पर उपद्रव कर रहे कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली खलीलाबाद लाया गया और कुछ समय बाद उन्हें थाने से छोड़ भी दिया गया । इस तथ्य को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद द्वारा किसी उच्चाधिकारी को अवगत नही कराया गया, ना ही इसके सम्बन्ध मे कोई लिखा पढी की गई । साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों के अवहेलना की गई जिसके लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद रविंद्र कुमार सिंह को आज तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है ।ख़लीलाबाद कोतवाली का प्रभार पुलिस अधीक्षक ने बृजेन्द्र पटेल के हाथ मे सौंपा है।
रिपोर्ट: नवनीत श्रीवास्तव,के के मिश्रा जर्नलिस्ट