
संतकबीरनगर
विधान सभा खलीलाबाद के पिपरा कला में जिलाध्यक्ष डॉ कमला प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों ने स्वास्थ्य संगोष्ठी आयोजित किया गया जिसमें तमाम पदाधिकारियों ने भाग लिया…

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी ने उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दी संबोधन में आगे बढ़ते कहा कि आज के ही दिन हमारा देश आजाद हुआ था और उन्होंने कहा कि कोई भी लड़ाई आसान नहीं होती है तमाम जवान शहीद हुए तमाम महिलाएं विधवा हो गई कितने घरों के चिराग बुझ गए तब जाकर आजादी मिली है ऐसे ही संगठन को मजबूत करने के लिए आप सभी पदाधिकारियों को जागरूक होकर क्रांतिकारी बदलाव करना होगा तब जाकर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों के प्रशिक्षण और प्राथमिक उपचार का रास्ता अग्रसर होगा श्री त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों के प्रशिक्षण के लिए अगर जरूरत पड़ी तो विशाल धरना प्रदर्शन भी करूंगा।
जिलाध्यक्ष डॉ कमला प्रसाद चौधरी ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों का समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान है जबतक जीवन है ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों के लिए लड़ता रहूंगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ लाल जी आजाद, डॉ मोइन रजा डॉ संतोष कुमार, डॉ राम संजीवन , डॉ जनार्दन प्रसाद अखिलेश दूबे सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।।