

कानपुर युवा नशे को तनाव से बचाने वाले माध्यम के रूप में सेवन करते हैं सिनेमा दुनिया के सितारे आज युवाओं के एक बड़े वर्ग के रोल मॉडल हैं युवा अपने रोल मॉडल के व्यवहार के अनुसार ही व्यवहार करने का प्रयास करते हैं उनको उस तड़क-भड़क के पीछे की काली दुनिया का ज्ञान नहीं होता है अभी पिछले ही साल एक मुद्दे की वजह से इन रोल मॉडल की असलियत समाज के सामने आई है उपरोक्त बात पंडित दीनदयाल उपाध्याय एग्रीकल्चर एवं आयुर्वेदिक रिसर्च संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में मिशन देवज्योति के अंतर्गत नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत संगीत नाटक अकादमी हॉल लखनऊ में आयोजित सेमिनार शीर्षक -नशा मुक्ति युवा और विश्व गुरु भारत/सम्मान समारोह में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख, नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं, उन्होंने आगे कहा कि आज अधिकतर भारत के युवा के दिमाग में यह है कि आधुनिकता का सीधा संबंध पश्चिमी विचारों को ग्रहण करने से है जिससे उनकी संकुचित सोच भी उन्हें नशे की ओर आकर्षित करती है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संबोधन में उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी विकास कौशल किशोर जी ने कहा कि आज देश को नशे के विरुद्ध खड़ा करने की सबसे बड़ी जरूरत है क्योंकि नशा रहेगा तो हम विश्व गुरु कैसे बन सकते हैं।