
संतकबीरनगर
21वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन गोरखपुर व संतकबीरनगर ने जीते अपने-अपने मैच
21वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता गोरखपुर जोन गोरखपुर के दूसरे दिन का पहला मैच जनपद संतकबीरनगर व बहराइच के बीच मे खेला गया जिसमे संतकबीरनगर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा निर्धारित 16 ओबर मे 04 विकेट पर 141 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया संकतबीरनगर की ओर से विशाल सिंह ने शानदार 51 रनो की पारी खेली । जवाब मे उतरी सिद्धार्थनगर की टीम 16 ओवर मे 137 रन ही बना सकी, बहराइच की ओर से शमशाद ने 95 रनों की पारी खेली । इस प्रकार संतकबीरनगर ने इस मैच को 04 रनो से जीत लिया ।
मैन आफ द मैच- शमशाद जनपद संतकबीरनगर ।
इसी प्रकार प्रतियोगिता मे दूसरे दिन का दूसरा मैच जनपद गोरखपुर व गोण्डा के बीच खेला गया । जिसमे गोण्डा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर और 01 गेंद मे 35 रन बनाकर आल आउट हो गयी । गोरखपुर के गेंदबाज महेश कुशवाहा ने 04 ओवर मे 10 रन देकर 06 विकेट लिए । जवाब मे उतरी गोरखपुर की टीम 7 ओवर और 01 गेंद मे 36 रन बनाकर 09 विकेट से मैच को जीत लिया ।
मैन आफ द मैच- महेश कुशवाहा गोरखपुर
कल दिनांक 31.10.2019 को इस प्रतियोगिता का 04 जनपदों की टीमों के मध्य सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा । विवरण निम्न है-
पहला सेमीफाइनल- संतकबीरनगर व देवरिया के बीच समय 09.00 बजे ।
दूसरा सेमीफाइनल- गोरखपुर व बस्ती के बीच समय 12.00 बजे ।