
रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया,

संत कबीर नगर 24 जुलाई 2023 उत्तर प्रदेश रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों रोजगार सेवकों द्वारा 6 सूत्री मांग पत्र श्रम उपायुक्त मनरेगा को नामित मांग पत्र मुख्य विकास अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा गया,
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे द्वारा अपने रोजगार मित्रों के साथ 6 सूत्री मांग पत्र जिला मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार को दिया गया , मांग पत्र में रोजगार सेवकों का ईपीएफ कटौती की जाए और उसका उन्हें लाभ दिलाया जाए, नंबर दो ्जियो टैगिंग के लिए उच्च क्वालिटी का मोबाइल उपलब्ध कराया जाए, नंबर 3्् शासन के निर्देशन के क्रम में रोजगार सेवकों को आईडी पास कार्ड बनाए जाएं, नंबर 4्् शासन के निर्देशानुसार जिन ग्राम पंचायतों को नगर पालिका या नगर पंचायतों में सम्मिलित कर लिया गया है वहां के उन रोजगार सेवकों को समायोजन किया जाए नंबर 5 ््ग्राम रोजगार सेवकों के बगैर किसी मास्टर रोल ना ही लिया जाए और ना ही कोई भुगतान किया जाए , नंबर 6््््् जिस ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक की नियुक्ति हुई है वहां बिना रोजगार सेवक के जियो टैग न किए जाएं वहां के रोजगार सेवक का रजिस्ट्रेशन किया जाए प्रधान द्वारा किसी नामित मेट को सम्मिलित न किया जाए , मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 6 सूत्री मांग पत्र ऊपर विचार कर उन पर त्वरित कार्रवाई करने की आश्वासन दिए गए,
रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे के नेतृत्व में दर्जनों रोजगार सेवकों द्वारा मांग पत्र मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया इस अवसर पर वीरेंद्र यादव तीरथ राज राजन चौधरी किरण चौधरी राधिका समेत सैकड़ों रोजगार सेवक उपस्थित रहे, ।
के के मिश्रा जर्नलिस्ट