
- सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन।

संत कबीर नगर 19 जुलाई 2023 मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता व उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह की सह अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए किसान, किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
किसान दिवस में उपस्थित किसानों के द्वारा नहर में कटाव के कारण जल भराव होने के कारण मांग की गई कि जनपद के समस्त नहरों के कुलाबों की स्थिति ठीक कराई जाएं ताकि खरीफ फसलों की रोपाई को पूर्ण कर सकें।
इसी क्रम में किसानों से अनुरोध किया गया कि किसान भाई धान की रोपाई के समय सुनिश्चित करें कि प्रति वर्ग मीटर कम से कम 50 से 55 पौधे अवश्य रोपित किए जाए एवं इससे कम पौधा होने की दशा में उपज में अनिवार्य रूप से कमी होगी। बैठक में भू-जल जागरूकता सप्ताह का आयोजन भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह द्वारा किया गया व जल संरक्षण के विषय में जागरूक किया गया। बैठक में किसानों द्वारा बैंक, बीमा, नलकूप विद्युत आदि से संबंधित समस्याएं रखी गई। बैठक का संचालन शशांक उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप लालचन्द, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक आयुक्त सहायक निबंधक, सहकारिता, प्रगतिशील कृषक सुरेंद्र राय, राजमणि राय, राम चेत चौरसिया, सहित अन्य किसान एवं अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
के के मिश्रा जर्नलिस्ट