

सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
राज सोशल कमेटी के संयोजक प्रसिद्ध चिंतक शायर राज आजमी के इंतकाल की खबर सुनते ही शहर गोरखपुर में साहित्यकारों कलाकारों शायरों व समाजसेवी की सरगर्मी बढ़ गई इनके चाहने वालों ने एक दूसरे से संपर्क इंतकाल की खबर की तस्दीक हुई।
इस नायाब सामाजिक शायर किसी परिचय का मोहताज नहीं रहा बाद नमाज जोहर थाना तिवारीपुर स्थित कच्ची बाग कब्रिस्तान में उनकी मिट्टी हुई इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के तत्वधान में एक आकाश मिक मीटिंग मोहल्ला जाफरा बाजार नया कटरा परिसर पर बुलाई गई।जिसकी अध्यक्षता कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने की किया सदर सैयद इरशाद अहमद ने बुलाई संचालन संचालन की जिम्मेदारी कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया मरहूम राज आजमी के दिलों का राज हमेशा के लिए दब गया गरीबों मजदूरों का चिंतक राज आजमी मरहूम के बारे में अपने ख्यालात का इजहार करते हुए जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि अकेला चला था जानिबे मंजिल राज लोग आते गए कारवां बनता गया
राज आजमी का अपना स्थाई निवास नहीं था मगर उनकी जिंदगी में भटकाव भी नहीं था ठहरे हुए दरिया थे जिनकी जिंदगी थोड़ी मूफलसी में गुजरी मगर वह लोगों के दिलों में राज करते रहे शायर राहत इंदौरी ने ऐसे ही लोगों के बारे में कहा था कब्र की ढाई गज जमीन ने हमें जमीदार बना दिया लो आज हम भी जमीदार हो गए इस मीटिंग में पाक परवरदिगार से उनके मगफरत की दुआएं की गई। शायर धारा धाम इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय एंबेसडर मिन्नतुल्लाह रहमानी उर्फ मिन्नत गोरखपुरी ने राज आजमी के बारे में सिर्फ इतना ही कहा कि वह शख्स खामोशी से लोगों के दिलों पर हुकूमत करता रहा उनका रुखसत होना समाज व शायरों की जमात को बहुत धक्का लगा कमेटी के उपाध्यक्ष शकील शाही ने शायर राज आजमी के इंतकाल पर खेराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि उनका रुखसत कर जाना बहुत खल गया मीटिंग में मुख्य रूप से हाजी सोहराब खान, सैयद वसीम इकबाल, मोहम्मद अनीस एडवोकेट, मोहम्मद अदिल अख्तर खान, महफूज आलम, अकील अंसारी, कारी जमील मिस्बाही, हाफिज तामीर अहमद अजीजी, वसीम अहमद, मुमताज अंसारी, अफताब अहमद, कैश अख्तर, डॉक्टर शकील अहमद, आकिब अंसारी आदि लोगों उपस्थित थे।