

ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
अजय कुमार के इन्द्रानगर तिराहे पर वास्ते देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन में मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना पर एक व्यक्ति को सी टी एस बस्ती थाना कल्यानपुर कानपुर नगर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र राम बाबू उम्र करीब 40 वर्ष निवासी गली नं0 4 सीटीएस वस्ती बिटूर रोड थाना कल्याणपुर कानपुर नगर बताया जिसकी जामा तलाशी से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि साहब यह तमंचा कारतूस लोगो को डराने धमकाने व रौब गांठने के लिए रखता हूँ आप इसे रख लीजिए और मुझे जाने दीजिए। पकड़े गये व्यक्ति प्रदीप कुमार उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से अवगत कराते हुये बकायदा बाजाफ्ता हिरासत पुलिस मे लेकर बरामद सुदा माल को कब्ज़ा पुलिस मे लेकर सील सर्वमोहर कर थाना लाकर आवश्यक कार्यवाही की गयी।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र राम बाबू उम्र करीब 40 वर्ष निवासी गली नं0 4 सीटीएस वस्ती बिठूर रोड थाना कल्याणपुर कानपुर नगर
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 883/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कल्यानपुर कानपुर नगर बरामदगी एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर गिरफ्तार करने वाली टीम 30नि0 महेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी इन्द्रानगर थाना कल्यानपुर कानपुर नगर का0 3676 अजय कुमार थाना कल्यानपुर कानपुर नगर रहे।