

कानपुर, संत बाबा मोहन सिंह जी ने दूरदर्षिता का प्रणाम देते हुऐ स्कूल गुरुद्वारा, हॉस्पिटल स्टेडियम,का निर्माण करवाया था की सिख समाज को भविष्य में दिक्कत न हों परन्तु गुरुद्वारा प्रबंधको की अपसी खींचतान के कारण गुरूद्वारे की हालत जगजाहिर हैँ आज का हाल ये के गुरद्वारे में संगत कम पुलिस ज्यादा नज़र आ रहीं हैँ संगत में रोष हैँ ऐसे पवित्र तप स्थान का क्या हाल कर दिया हैँ | जिस गुरु की गोलाक से जरूरतमंद सिखों की मदद होनी चाहिए उसमे पुलिस का पहरा हैँ मेरी सभी ट्रस्टीयो से प्रार्थना हैँ आपस में मिल बैठ कर समस्या का हल निकले कवलजीत सिंह मानू मेंबर- कमेटी गुरुद्वारा भाई बंन्नो साहिब जी