
गोण्डा – ( उत्तर प्रदेश )
चेन लूट की घटनाओं का खुलासा, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी गयी 01 अदद हार (पीली धातु), 02 जोड़ी टप्स, 01 जोड़ी कान की बाली, 01 अदद टिक्की (पीली धातु) (कुल वजन- 36.03 ग्राम कीमत- ₹1,60,000/-) व ₹30,620/- नगद बरामद

दिनांक 10.10.2022 को वादिनी सिन्धु तिवारी पत्नी मनीष तिवारी नि0 सर्किट हाऊस थाना कोतवाली नगर गोण्डा द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 09.10.2022 को मै पीपल चौराहे से मीना कम्पलेक्स की तरफ जा रही थी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा थप्पड़ मार कर मेरी गले की सोने की चेन लूट कर फरार हो गया। वादिनी की तहरीर पर थाना को0 नगर में मु0अ0सं0- 703/22, धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में टीमें लगाकर आरोपी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश प्र0नि0 को0नगर को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर द्वारा सुरागरसी- पतारसी कर लूट की घटना में संलिप्त 02 आरोपी अभियुक्तों- 01. मेराज कुरेशी, 02. रजनीश कुमार सोनी उर्फ रंजीत सोनी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 01 अदद हार (पीली धातु), 02 जोड़ी टप्स, 01 जोड़ी कान की बाली, 01 अदद टिक्की (पीली धातु) व 30,620 रूपये बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ की मेराज कुरेशी आर्थिक लाभ कमाने व अपने परिवार के भरण पोषण के लिए थाना छपिया अंतर्गत महिला से चेन लूट, खोरहंसा बाजार में टेंपो से आ रही महिला से चेन की लूट, रगड़गंज रोड़ पर चेन लूट, सर्कुलर रोड वडगांव व अंबेडकर चौराहे के पास आ रही महिलाओं से चेन लूट आदि घटनाओं को अंजाम दिया था तथा लूट की गयी ज्वेलरी को शत्रुहन ज्वैलर्स पर दुकान मालिक रजनीश कुमार सोनी उर्फ रंजीत सोनी को बेच दिया करता था। लूट की ज्वेलरी को रजनीश कुमार सोनी उर्फ रंजीत सोनी गलाकर विभिन्न प्रकार के आभूषण/टिक्की(रूप परिवर्तित)बना लेता था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
- मेराज कुरेशी पुत्र मोहर्रम अली निवासी म0न0 420 मोहल्ला इमामबाड़ा थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
- रंजनीश कुमार सोनी उर्फ रंजीत सोनी पुत्र आशाराम सोनी निवासी गोलागंज थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
अनावरण अभियोगः-
- मु0अ0सं0-703/22, धारा 392, 411 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
- मु0अ0सं0-282/22, धारा 392 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
- 01 अदद हार (पीली धातु) (24.79 ग्राम)
- 02 जोड़ी टप्स (3.36 ग्राम)
- 01 जोड़ी कान की बाली (2.22 ग्राम)
- 01 अदद टिक्की (पीली धातु) (5.39ग्राम)
- रूपय 30,620/- बरामद
गिरफ्तारकर्ता टीमः-
- पंकज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर मय टीम ।
- नागेश्वर नाथ पटेल चौकी प्रभारी पाण्डेय बाजार मय टीम।
- भानुप्रताप सिंह चौकी प्रभारी गुरूनानक चौक मय टीम।