
खंडीय लेखाधिकारी व अभियंताओं के भ्रष्टाचार पर प्रधान लेखाकार लाचार।
सीएम सिटी में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह संकल्प का तीसरा शतक।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

सीएम सिटी में सभ्य समाज के लिए अभिशप्त भ्रष्टाचार जैसी महामारी के निरंकुश प्रदूषित वातावरण के विरुद्ध तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा 13 जुलाई 2021 से चलाए जा रहे सत्याग्रह संकल्प पर व्यवस्था के पोषकों का तंग भद्रा में रहना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत का प्रतीक है। जिसके विरुद्ध संगठन द्वारा प्रचलित सत्याग्रह संकल्प के तीसरे शतक पर संगठन के कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि जेपी नायक उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने शासकीय, प्रशासकीय तंत्र की संवेदनहीनता व उदासीनतापूर्ण कार्यवाही पर कुठाराघात हमला करते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को चाहिए कि संगठन जो उन्हें 39 सूत्रीय ज्ञापन देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ विभाग का काला चिट्ठा खोलने उन्हीं के कार्यालय पर गत सैकड़ों दिनों से बैठा है, उसे संज्ञान में लेकर यदि वह गलत नहीं है तो आमने सामने बैठकर यहां वार्ता कर लें और अपने आरोपों का खंडन करें अन्यथा आरोप स्वीकार कर लें क्षमा याचना करते हुए त्वरित वैधानिक कार्यवाही करते हुए अपने नैतिक जिम्मेदारी पूर्ण करें। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो संगठन के साथ पूरे प्रदेश का शिक्षक समाज आंदोलन को और तीव्र करते हुए मुख्य अभियंता समेत सभी आरोपियों को दंडित कराने में अंतिम लड़ाई लड़ने का कार्य करेंगे। संगठन के कार्यकर्ताओं को काव्य पंक्तियों द्वारा ऊर्जा देने का कार्य करते हुए उन्होंने कहा कि “तूफानों से आंख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो, मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर कर दरिया पार करो…..” ऐ संगठन के कार्यकर्ताओं आप अपनी लड़ाई इसी प्रकार अनवरत लड़ते रहो तूफानों की परवाह मत करो, अपने आप पर भरोसा करते हुए स्वयं इस संघर्ष को अंजाम तक ले जाने का काम करो। इसके लिए किसी की आस करने की जरूरत नहीं है, लोग स्वयं आप के समर्थन में पीछे पीछे आएंगे। उक्त के क्रम में संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि मुख्य अभियंता अपने कारित भ्रष्टाचार के दंड से बचने की जुगत में हैं और मुगालते में हैं कि हम दांडिक कार्यवाही से पूर्व अवकाश प्राप्त कर दंड से मुक्त हो जाएंगे उन्हें तत्कालीन मुख्य सचिव के अवकाशोपरांत कारित भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने से सबक लेने की जरूरत है। क्योंकि संगठन कारित भ्रष्टाचारों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के प्रति प्रतिबद्ध है। उक्त के क्रम में उत्तर प्रदेश ठेकेदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष डीएन सिंह, संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं वीरेंद्र वर्मा जिला महामंत्री राम चंद्र दुबे मंडल प्रभारी व मीडिया प्रभारी शशीकांत समेत कई वक्ताओं ने क्रमशः भ्रष्ट व्यवस्था को चेतावनी देते हुए भ्रष्ट लोक सेवकों को आगाह किया कि अपनी मगरूरियत से होश में आए और निरंकुश भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएं, अन्यथा नगर की जनता लोक सेवकों से लोक सेवा लेने हेतु सशक्त व प्रभावी कार्यवाही आरंभ करेगा जिसके परिणाम गंभीर होंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, रमाकांत पांडे उर्फ राजू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उत्तर प्रदेश ठेकेदार संघ, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, जेपी नायक उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, लल्लन दूबे, राजेश शुक्ला अधिवक्ता कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, सतीश कुशवाहा, देवांश माथुर, दीप मित्रम, पवन गुप्ता, संजय गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, राजेश्वर पांडे, आयुष पांडे, गिरजा शंकर नाथ, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।