

कानपुर, यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चस ऑफ कानपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक एल एल जे एम मेथाडिस्ट चर्च सिविल लाइन मैं संपन्न हुई। जिसमें मसीह समाज के 02 मार्च से पवित्र पर्व एश वेनसडे 40 दिवस का उपवास (रोजो ) के दौरान पाम संडे, पैशन वीक, गुड फ्राइडे व 17 अप्रैल को क्रिश्चियन सीमेट्री चुन्नीगंज ग्राउंड
कानपुर में ईस्टर डॉन सर्विस की रूपरेखा तैयार की गई।कमेटी सचिव पादरी डायमंड यूसुफ ने बताया की आगामी 02 मार्च से मसीह समाज का पवित्र पर्व एस वेडनेसडे से मसीह समाज के पवित्र 40 दिन के उपवास (रोजे) का आगाज हो जाएगा जिसके दौरान पाम संडे फैशन वीक, गुड फ्राइडे तक 40 दिन के उपवास रखे जाएंगे उसके उपरांत 17 अप्रैल को मसीह समाज प्रभु यीशु मसीह की जी उठने की खुशी को ईस्टर डॉन सर्विस के रूप में मनाएगा जिसके लिए कानपुर शहर के सभी गिरजा घरों में पर्वो के दौरान आराधना सभा की जाएगी वह 02 मार्च के बाद लगातार गुड फ्राइडे से 1 दिन पूर्व तक मसीह समाज के लोग उप रखते हुए इन पवित्र दिनों को मनाएंगे।
बैठक की अध्यक्षता बैठक की अध्यक्षता पादरी जेजे ओलिवर ने की साथ ही पादरी विल्सन विक्टर, ब्रदर संजीव साइलेंस, पादरी हनी क्लॉडियस, पादरी माइकल पतरस, पादरी अनिल वाली पादरी जॉनी स्टीफन, मनोज मकरटिस, पादरी मनोज कुमार, पादरी संदीप विलियम, पादरी संदीप सोलोमन, पादरी जासन हेंब्रोम, राजू विलियम, मोनिका विलियम, कनक लता लाल, सविता रमन गुप्ता पादरी नवीन सैमुअल ए जी एंथोनी सुशील चार्ल्स राहुल जैम्स सुमित मेसी इत्यादि लोग मौजूद रहे!