
संतकबीरनगर
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण


आज दिनांक 30-12-2021 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ की उपस्थिति में केन्द्रीय गृहमंत्री भारत सरकार के जनपद संतकबीरनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, हेलीपैड, बैरिकेडिंग सहित अन्य बन्दुओं पर जानकारी ली गयी तथा कार्यक्रम के दृष्टिगत किये जा रहे व्यापक प्रबंधो की समीक्षा की गयी व सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा ड्रोन कैमरे से कार्यक्रम स्थल के आस-पास हवाई सर्वेक्षण भी कराया गया । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद अनिल कुमार, प्रभारी चौकी इण्डस्ट्रियल एरिया उ0नि0 सत्येन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।