थाना चिलकाना, सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 10 दो पहिया वाहन व अवैध असलहा/कारतूस बरामद
दिनांक 18/12/2021 को थाना चिलकाना पुलिस द्वारा रावणपुर तिराहे से व जंगल ग्राम रावणपुर खुर्द मे मुर्गी फार्म के पास आम का बाग से 02 शातिर वाहन चोरो को चोरी के 10 दो पहिया वाहन व 01 अवैध तमन्चा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 चाकू सहित समय 22.30 बजे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चिलकाना पर मु0अ0सं0 461/2021 धारा 414/465 भादवि0 बनाम जुनैद उर्फ जावेद आदि 02 नफर उपरोक्त व मु0अ0सं0 462/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम जुनैद उर्फ जावेद उपरोक्त व मु0अ0सं0 463/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम रविन्द्र पजीकृत किया गया, जिनको समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः- 1- जुनैद उर्फ जावेद पुत्र सलीम निवासी ग्राम दबकौरा थाना बेहट सहारनपुर। 2- रविन्द्र पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम दास्सा माजरा थाना चिलकाना सहारनपुर। बरामदगी का विवरणः- 1- स्पलैण्डर प्लस मोटर साईकिल सिलवर कलर जिसपर रजिस्ट्रैशन नं0 UP11AJ-9200 की न0 प्लेट लगी है तथा चैचिस नं0 MBLHA10AMEHM62306 तथा इंजन नं0 HA10EJEHM03068 अंकित है 2- हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्लस रंग काला जिस पर आगे रजिस्ट्रैशन नं0 UP11-I-2476 की नं0 प्लेट लगी है तथा इंजन नं0 व चैचिस नं0 अपठित है (जो पढने मे नही आ रहे है ) 3- हीरो होण्डा रंग काला जिस पर रजिस्टैशन नं0 HR01-843 की नं0 प्लेट टूटी हुई लगी है चैचिस नं0 अपठित है तथा इंजन नं0 01K18M09524 4- यामहा FAZER रंग सफेद जिस पर रजिस्ट्रैशन नं0 UP11AJ-4516 की नं0 प्लेट लगी है तथा चैचिस नं0 ME145-S-094C2005797 व इंजन नं0 45-S-9004977 अंकित है। 5- मोटर साईकिल R15 यामहा जिस पर कोई नं0 प्लेट नही है । तथा चैचिस नं0 अपठनीय है । तथा इंजन नं0 JCGBPD11869 6- स्पलैण्डर प्लस रंग काला चैचिस नं0 MBLHA10AMD9F06100 तथा इंजन नं0 HA10FJD9F07409 अंकित है कोई नं0 प्लेट नही लगी है चैचिस नं0 ईचालान ऐप पर चैक किया तो कोई रजिस्ट्रैशन होना नही पाया गया। 7- मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना रंग काला रजिस्ट्रैशन नं0 HR01X2850 व चैचिस नं0 MD2DDDZZZNWJ82562 इंजन नं0 DUMBNJ8176 अंकित है जिसके रजिस्ट्रैशन नं0 को ईचालान ऐप पर डाला गया तो रजिस्ट्रैशन नं0 फर्जी पाया गया। 8- मोटर साईकिल हीरो स्पलैण्डर रंग काला बिना रजिस्ट्रैशन नं0 इंजन नं0 MBLHA10BWGHC03602 इंजन नं0 HA10EWGHC04771 अंकित है मोटर साईकिल के चैचिस नं0 को ईचालान ऐप पर चैक किया तो कोई रजिस्ट्रैशन नही दर्शाया। 9- हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्लस रंग काला लाल पटटी जिस पर रजिस्ट्रैशन नं0 HR01Z8804 की नं0 प्लेट लगीहै । तथा चैचिस नं0 MBLHA10EKAGA18747 तथा इंजन नं0 HA10EEA9A18509 अंकित है रजिस्ट्रैशन नं0 को ईचालान ऐप पर चैक किया तो रजिस्ट्रैशन नं0 सही पाया। 10- बजाज CT-100 मोटर साईकिल रंग काला नीली सफेद पटटीजिस पर रजिस्ट्रैशन नं0 HR01T-4819 की नं0 प्लेट लगी है। तथा चैचिस नं0 MD2DDDUZZMWK28213 इंजन नं0 DUMCMK64218 अंकित है। 11- एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 01 कार0 315 बोर। 12- एक अदद चाकू। गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणः- 1- उ0नि0 दीप चन्द थाना चिलकाना, स0पुर। 2- उप नि0 कृष्ण पाल सिंह थाना चिलकाना, स0पुर। 3- का0 372 कपिल कुमार थाना चिलकाना, स0पुर। 4- का0 1740 अमित कुमार थाना चिलकाना, स0पुर। 5- का0 1924 प्रताप सिंह थाना चिलकाना, स0पुर।