
संत कबीर नगर
30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना दुधारा पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त नाम पता अनिल कुमार चौधरी पुत्र दिनेश चन्द्र चौधरी निवासी मझारी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 374 / 2021 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* उ0नि0 अमरनाथ यादव, हे0कां0 कामेश्वर सिंह ।
*थाना बखिरा पुलिस द्वारा* 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त नाम पता 1- चौथी पुत्र सुन्दर 2- शेषनाथ उर्फ सेषा पुत्र बनारसी निवासीगण मेहदावल उत्तर पट्टी (पुरवा) थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर क्रमशः मु0अ0सं0 354 / 2021 व 355 / 2021धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* प्रभारी चौकी राजेडीहा उ0नि0 विवेकानन्द तिवारी, हे0कां0 अजीत सिंह, हे0कां0 महन्थ यादव ।