
संत कबीर नगर



गंगैचा, सेमरियावा ब्लाक, खलीलाबाद मे इण्डियन नेशनल लीग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद अली द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे जियाऊल मुस्तफा, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद शोएब, दिलीप, मेहताब, अब्दुल कादिर खान, मोहम्मद मतीन, मोहम्मद मोईन, सुहेल अहमद, कौशल किशोर, मोहम्मद नूरानी, इनामुल्लाह खान आदि लोगो ने पार्टी की सदस्यता ली । जिसमे जियाऊल मुस्तफा को सेमरियावा ब्लाक का युवा महासचिव, अब्दुल कादिर सेक्टर महासचिव दुधारा, डा कौशल किशोर को बघौली ब्लाक का सचिव, मोहम्मद शोएब युवा अध्यक्ष गंगैचा, मोहम्मद मतीन युवा अध्यक्ष दशावा, मेहताब युवा महासचिव गंगैचा को पद देकर सम्मानित किया गया । सभी इण्डियन नेशनल लीग के नवनियुक्त पदाधिकारियो ने शपथ ली कि 2022 खलीलाबाद विधान सभा चुनाव मे पार्टी को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया जाएगा ।