
संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी


खलीलाबाद शहर में स्थित आराजी संख्या ५७६ खलिहान की जमीन पर बने पार्क को तोड़कर नगर पालिका चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी द्वरा व्यवसायिक रूप में प्रवर्तित करने का पठान टोला एवं माली टोला के मोहल्ले वासियों ने आरोप लगाया है।
उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के युवा नेता एवं समाज सेवी नवीद खान ने कहा।
श्री खान ने आगे कहा कि आराजी संख्या ५७६ जो कागज में खलिहान की जमीन है जिसका काफी समय से कृषी कार्यों में उपयोग न होने के कारण पूर्व के चेयरमैन द्बरा पार्क बना दिया गया था जहां खाली समय में मोहल्ले के बच्चो खेलते कूदते हैं जिसको वर्तमान नगर पालिका खलीलाबाद चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी द्वरा जे सी बी लगा कर पार्क तोड़वाना शुरू कर दिया है।
नवीद खान की अगुवाई में मोहल्ले वासियों ने शिकायती पत्र देकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि पार्क को तोड़ने से बचाया जाये।