
बघुवां नंदौर मार्ग की खस्ताहाली को लेकर लगातार आंदोलन धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल का सिलसिला जारी

संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीक
बघुवां से न्नदौर जाने वाले खस्ता हाल मार्ग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ विजय प्रताप सिंह के समर्थन में सपाइयों के धरना स्थल हनुमान मंदिर पर पहुंचने का सिलसिला जारी।


सपा नेताओं में खास तौर से वरिष्ठ नेता कोमल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुहम्मद इसहाक अंसारी, सपा के जिला उपाध्यक्ष एवं यूथ आईकॉन प्रदीप सिसोदिया,एवं बड़ी संख्या में समाजवादी नेताओं कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए जर जर सड़क को बनाने के लिए धरना स्थल पर पहुंच कर समाज सेवी विजय प्रताप सिंह को समर्थन देकर आंदोलन में शामिल हुये।
ज्ञात हो कि खलीलाबाद से बांसी सिद्वार्थनगर होते हुए नेपाल को जोड़ने वाली इस सड़क की हालत बघुवां से न्नदौर तक बद से बदतर हो चुकी है जहां आये दिन दुर्घटनाओं की संभावनायें बनी रहती हैं।
लोगों की मानें तो इस जर जर मार्ग को बनाने और चौड़ी करण के लिए धन का आवंटन भी हो चका है यहां तक की सड़क निर्माण के लिए भुमि पूजन भी हो चुका है।
मगर निर्माण कियूं बाधित है यह तो जिला के आला आधिकारी या शासन से जुड़े जनप्रतिनिधि ही बता सकते हैं। जबकि इस खस्ता हाल जर जर गड्ढों में तबदील सड़क का निर्माण जनहित में बेहद जरूरी है।
आज सड़क का कार्य चालू कराने का आश्वासन देते हुए तहसीलदार खलीलाबाद ने समाजसेवी विजय प्रताप सिंह को जूस पिलाकर भूख हड़ताल आंदोलन खत्म करवाया।