
चोरी के आरोपी को ट्रैक्टर के साथ पकड़कर स्थानीय थाने के सुपुर्द किया
संत कबीरनगर
घटना का विवरण – पीआरवी 1498 को दिनांक 26/07/2021 को समय 16:52 बजे इवेंट 1916 पर थाना मेंहदावल अन्तर्गत मेंहदावल रोड से कॉलर ने ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने तत्काल कॉलर से सम्पर्क कर जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि कॉलर का ट्रैक्टर 21 जुलाई की रात में चोरी हुआ था जिसकी लोकेशन कंपनी द्वारा ग्राम बांसी संत कबीरनगर दिखा रहा है । पीआरवी ने कॉलर के साथ आस-पास क्षेत्र में तलाश किया तो ट्रैक्टर एक घर के बाहर खड़ा मिला पीआरवी द्वारा तत्काल ट्रैक्टर को अपनी संरक्षा में लेकर आरोपी को पकड़ लिया गया । पीआरवी ने पकड़े गये आरोपी को विधिक कार्रवाई हेतु स्थानीय थाने के सुपुर्द किया गया । जिसके संबंध में थाना शाहपुर जिला गोरखपुर में मुकदमा अपराध संख्या 311 /2021 धारा 379 भादवि में मुकदमा पंजीकृत है ।