
भारतीय जनतान्त्रिक गठबंधन (IDA) की 2022 विधान सभा चुनाव की तय्यारी बैठक संपन्न- मोहम्मद अली
संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी

उक्त जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से इन्डियन नेशनल लीग (INL) के प्रदेश महासचिव मोहम्मद अली ने दिया।
आज उमा रिसोर्ट, रायबरेली रोड, उन्नाव मे IDA गठबंधन की बैठक हुई जिसमे 10 से ऊपर राजनैतिक दलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित रहे साथ मे उन पार्टी से विधान सभा 2022 चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी मौजूद रहे । गठबंधन की अध्यक्षता साहिब सिंह दनकर ने किया और वोटर्स पार्टी इन्टरनेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वात्मा भरत ने देश के कई मुद्दो पर चर्चा की ।इण्डियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान ने भी देश के कई अहम मुद्दो पर बात रखी इस मौके पर INL के प्रदेश महासचिव मोहम्मद अली भी मौजूद रहे….