
फोन पर धमकी देने व चोरी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 01 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद
संत कबीर नगर
*थाना बखिरा पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 113 / 2021 धारा 323 / 504 / 506 / 419 / 414 / 411 / 457 / 380 / 507 भादवि व 3(1)(द)(ध) एससी एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त नाम पता आजाद अहमद पुत्र वलीउल्लाह निवासी बटसरा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को चोरी की 01 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 उदयशंकर दूबे मय हमराह ।