
॥ कोरोना हारेगा ॥ गाइड लाइन अनुपालन के साथ जागरूकता संयम का परिचय महत्वपूर्ण – अब्दुल्ला खान

सन्त कबीर नगर – अपने अनेको उत्पाद के साथ समाजिक स्तर पर कार्य करने वाले रीलेक्सो डोमस्वेयर कंपनी के निदेशक अब्दुल्ला खान ने किया कोरोना मुक्त जनपद का आवाहन । उन्होने कहा कि फ्लैग जैसी बीमारियो का सामना करने वाला मानव समाज अब बहुत आगे निकल चुका है़ अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय देते हुए बहुत कुछ ऐसा इजाद कर लिया है़ जिसे देखा जाय तो विश्वास करना मुश्किल होता है़ । ऐसे मे अगर हम कोविड 19 के दूसरे लहर का सामना नही कर सके तो बड़ी हानि होगी अतएव अपने बौद्धिक क्षमता का परिचय देते हुए इस विषम परिस्थिति का सामना जागरूकता के साथ करे । हमारी जागरूकता ही हमारा सुरक्षा कवच है़ सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजर का बारम्बार इस्तेमाल और मास्क का बराबर प्रयोग यह हमारे सुरक्षा का अभिन्न अंग है़ । स्वच्छ वातावरण हमे मानसिक बल प्रदान करते है़ जो महामारी जैसे रोगो मे संजीवनी का काम करता है़ इसका हमे विशेष ध्यान रखना होगा । अपील के साथ उन्होने कहा कि संयम का परिचय सभी लोग दे , सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुपालन मे जरा भी ढीलवाही न बरते । विशेष ध्यान के तौर पर क्षारीय खाद्य पदार्थो का सेवन करे एवं गर्म पानी के साथ नींबू का प्रयोग करे । सोशल डिस्टेंसिंग , सेनेटाइजर का इस्तेमाल और मास्क का प्रयोग करते हुए घर मे रहे । अनावश्यक रूप से बाहर कदापि न जाय , हर एक घर परिवार की सुरक्षा जनपद को कोरोना से मुक्त करना है़ यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है़ इसका अनुसरण करे , सुरक्षा के साथ लोकतंत्र की यही पहचान है़ ।