
संतकबीरनगर

पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरुक, बैरियर लगाकर लाकडाउन का सख्ती से कराया जा रहा अनुपालन
आज दिनांक 18.04.2021 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपदीय पुलिस द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगे पीए सिस्टम के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है व कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार आमजनमानस से तीन मंत्र (SMS) सोशल डिस्टेंसिग, मास्क व सैनेटाइजर आदि के सम्बन्ध में अपील की जा रही है पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण चौराहों पर बैरियर लगाकर साप्ताहिक लाकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है तथा अभियान चलाकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान किया जा रहा है । इसी क्रम मे जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थानों के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों द्वारा प्रमुख स्थानों पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर लाकडाउन का अनुपालन कराया जा रहा है व लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने की अपील की जा रही है ।