
संतकबीरनगर
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में लाकडाउन का ड्रोन कैमरे क माध्यम से की गई निगरानी

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में आज दिनांक 18.04.2021 को शासन द्वारा जारी साप्ताहिक लाकडाउन का ड्रोन कैमरे के माध्यम से ओवरब्रिज मधुकुंज व मेहंदावल बाईपास से विभिन्न क्षेत्रों का सर्विलांस कराया गया । लाकडाउन तोड़कर बिना वजह बाहर निकलने व भीड़ लगाने वाले लोगों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से कड़ी नजर रखी जा रही है, ड्रोन कैमरे के आधार पर लाकडाउन तोड़ने वालों की वीडियो फुटेज लाइव मिलेगी जिसके आधार पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।