
आदर्श गांव बनाने की ग्रामीणो ने की पहल
हमारा वोट ही हमारा विकास है – ग्रामीण

रिपोर्ट:- जी.एल. वेदांती
सन्त कबीर नगर [ बेलहर कला ] हमारा गांव आदर्श हो , लोग मिलकर विकास की मुख्यधारा मे जुड़े । सरकारी योजनाओ का क्रियांवयन ईमानदारी से हो पात्र – अपात्र की सही पहचान हो , किसी को किसी बात को लेकर शिकवा शिकायत न हो , कोई भी समस्या का निदान प्रेम पूर्वक आपसी बातचीत से हल हो और लोग भाईचारे मे रहे बतौर मंशा आदर्श गांव बनाने की नीयत से बरगदवां कला ग्राम पंचायत के गांव वालो ने आपसी विचार – विमर्श कर एक मत होते हुए प्रतिनिधित्व की जिम्मेदारी किसे दिया जाय पर विचार किया । एक आवश्यक बैठक कर गांव वालो ने आदर्श गांव को लेकर अपने – अपने विचार प्रस्तुत किये । सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चुनाव मे होने वाले अनर्गल खर्च को रोका जाय , रूपये पैसे लालच आदि के बूते खेली जा रही वोट बैक की राजनीति के चक्कर मे किसी भी ग्रामीण भाई परिवार को नही आना है । हमारा ग्राम प्रधान अच्छा होगा तो विकासशील लाभकारी योजनाओ का लाभ हमारे ही गांव हमारे ही गांव वालो को मिलेगा । हमे अपने वोटो की कीमत को समझना होगा , हमारा वोट ही हमारा विकास है ।
बताते चले कि जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ ग्राम प्रधान का त्रिस्तरीय चुनाव का बिगुल बज चुका है पर्चा खरीददारी का काम शुरू हो गया है तीन अप्रैल को पर्चा दाखिला है और पंद्रह अप्रैल को मतदान है । प्रत्याशियो द्वारा वोट बैक की राजनीति की जा रही है वोटरो को रिझाने के लिए मास मदिरा का सहारा लिया जा रहा है चोरी छिपे रूपये भी बांटे जा रहे है । बीते होली के दिन उक्त के सहारे वोटरो को रिझाने की भरपूर कोशिश की गयी है आगे की तैयारी भी है । लेकिन जनपद का यह पहला गांव होगा जहां गांव वालो द्वारा जागरूकता दिखाते हुए वोट की कीमत बन चुकी उक्त हथकंडे को सर्वसम्मति से समाप्त करने की पहल की जा रही है यह पहला अवसर होगा जब ग्रामीणो द्वारा आदर्श गांव बनाने की पहल की जा रही है । जागरूक ग्रामीण बनकर करम हुसैन , आरिफ , सत्यनारायण मास्टर , श्याम लाल , जग्गू , मुस्ताक , शौकत , हरिश्चन्द्र , बडघर , मतिउल्लाह , मजीबुल्लाह , शौकत अली , हरिराम , हरिहर , भीखी बाबू , भेल्लर , अयूब , मंहगी लाल , रियाजुल , बदरे आलम मुस्तकीम , रफीक , हयात मुहम्मद आदि ग्रामीणो ने सैकड़ो ग्रामीणो के साथ बैठक कर आदर्श गांव बनाने का विचार विमर्श किया गया है । जिसे उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणो ने हामी भरते हुए कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही है ।