
इटावा
इटावा पुलिस द्वारा 25- 25 हजार रूपये के इनामी 02 वारंटी/ वांछित शातिर बदमाशों को अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार

जनपद में वारंटी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा 25- 25 हजार रूपये के इनामी 02 वारंटी/ वांछित अभियुक्तों को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 09/10.03.2021 की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग करते हुए वांछित/ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गस्त की जा रही थी । चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि थाना बकेवर से संबंधित 02 वारंटी/ वांछित अभियुक्त बस में बैठकर दिल्ली से इटावा आ रहे हैं । सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा एनएच2 पर बकेवर भरथना ओवर ब्रिज के नीचे नाकाबंदी कर सघनता से बसों की चैकिंग की जाने लगी तभी पुलिस टीम द्वारा दिल्ली की तरफ से आ रही एक बस को चैक करने के लिए रोका गया तो उसमें से 02 व्यक्ति पुलिस को देखकर बस से उतरकर कस्बा बकेवर की तरफ भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकड लिया गया तथा उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुए ।
पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम शिवम उर्फ अमरेन्द्र सविता जो कि थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 613/20 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में नामजद वांछित अभियुक्त है एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक परिहार बताया जोकि थाना बकेवर से मा0 न्यायालय में अ0सं0 528/18 का वारंटी अभियुक्त है ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 105/21 एवं 106/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- दीपक परिहार पुत्र सुनील सिंह निवासी कस्बा लखना थाना बकेवर जनपद इटावा ।
- शिवम उर्फ अमरेन्द्र सविता पुत्र उमानारायण निवासी व्यासपुरा थाना बकेवर इटावा
बरामदगी– - 02 अवैध तमंचा 315 बोर
- 05 जिंदा कारतूस 315 बोर
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
1. दीपक परिहार पुत्र सुनील सिंह निवासी पुराना नहर पुल पार कस्बा लखना थाना बकेवर जनपद इटावा । - मु0अ0सं0 03/14 धारा 379,411 भादवि थाना चकरनगर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 04/14 धारा 395,412,420,468,471, भादवि थाना पूंछ जनपद झांसी
- मु0अ0सं0 08/14 धारा 379,411 भादवि थाना चकरनगर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 108/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना चकरनगर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 448/14 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 17/15 धारा 395,392,411,412, भादवि थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 50/15 धारा 395,412 भादवि व 12/14 द0प्र0क्षे0 अधि0 थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 52/15 धारा 307,398,402, भादवि थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 53/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 56/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 404/16 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 532/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 86/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 391/20 धारा 323,504,506 भादवि थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 105/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा
2. शिवम उर्फ अमरेन्द्र सविता पुत्र उमानारायण निवासी व्यासपुरा थाना बकेवर इटावा - मु0अ0सं0 23/14 धारा 392,411 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 17/15 धारा 395,392,411,412, भादवि व 12/14 द0प्र0क्षे0 अधि0 थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 52/15 धारा 307,398,402, भादवि थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 54/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 50/15 धारा 392,395 भादवि थाना लवेदी जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 09/19 धारा 379,411 भादवि थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 248/19 धारा 411,413 भादवि थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 249/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 541/20 धारा 41,411,420,475 भादवि थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 542/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा
- मु0अ0सं0 106/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा
पुलिस टीम- निरी0 जितेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर, व0उ0नि0 गंगादास गौतम, उ0नि0 चिन्तन कौशिक, का0 ललित कुमार, का0 अवनीश कुमार, का0 विनोद कुमार, का0 रमन कुमार