
इटावा
इटावा पुलिस द्वारा थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत हुयी लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्जनपदीय लूट/ चोरी गिरोह के 03 सदस्यों को लूटे हुए सामान एवं 02 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

आगामी त्यौहारो एवं त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों को सकुशल संपन्न कराने एवं अपराध तथा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना चौबिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना चौबिया क्षेत्रन्तर्गत हुयी राहगीरों से हुई लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए अन्तरजनपदीय लूट/ चोरी गिरोह के 03 सदस्यों को लूट हुए सामान एवं 02 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 01/02.03.2021 की रात्रि को एसओजी टीम एवं थाना चौबिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आगामी त्यौहारों एवं पंचायत चुनावों के मद्देनजर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गस्त की जा रही थी इसी दौरान पुलिस टीम को मुखविर द्वारा सूचना दी गई कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन व्यक्ति चौपला- वेवर मार्ग पर नगला पीपल तिराहे के पास खडे होकर किसी लूट/ चोरी की घटना कारित करने की योजना बना रहे है । सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंची तो पुलिस टीम को उक्त स्थान पर कुछ व्यक्ति मोटर साइकिल के पास आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दिये । जोकि पुलिस को आता हुआ देखकर मोटर साइकिल लेकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकड लिया गया ।
पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से वहां पर खडे होने का कारण पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग सूनसान जगहों पर राहगीरों से लूट एवं चोरी करते हैं और अभी भी उसी की तलाश में यहां पर खडे हुई थे। पुलिस टीम द्वारा उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा निम्न लूट की घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया ।
- गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 03.02.2021 को थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत चितभवन कूंचा रोड पर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति एवं एक महिला के साथ असलहा के बल पर लूटपाट की गई थी जिसके संबंध में थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 16/21 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।
- गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि दिनांक 16.02.2021 को हम लोगों ने थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मसनाई एवं भदामई पुलिया के बीच मोटर साइकिल पर जा रही एक व्यक्ति एवं एक महिला के साथ लूटपाट की थी जिसके संबंध में थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 27/21 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त गिरफ्तार अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी है जिन पर विभिन्न जनपदों में लगभग दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं जिनके संबंध में पुलिस द्वारा विस्तृत जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त- - राजा उर्फ अभिमन्यु उर्फ हनी पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी नगरिया यादवान थाना भरथना इटावा ।
- दिलीप उर्फ सीपू पुत्र मुलायम सिंह निवासी नगला वसी थाना बकेवर इटावा ।
- सुनील पुत्र रमेश चन्द्र निवासी नगला खेमी थाना चौबिया इटावा ।
बरामदगी- - 02 जंजीर पीली धातु
- 03 अंगूठी पीली धातु
- 01 मोबाइल
- 01 मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे रंग काला
- 01 मोटर साइकिल स्प्लेंडर
पुलिस टीम- प्रथम टीम- उ0नि0 बेचन सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम।
द्वितीय टीम- चन्द्रदेव यादव प्रभारी निरीक्षक थाना चौबिया मय टीम ।