
सार्ट सर्किट से लगी आग लाखों का इलेक्ट्रनिक समान जल कर राख….

संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
खलीलाबाद शहर के बंजरिया स्तिथि कम्प्यूटर शॉप में साट सर्किट से आग लगने से लगभग पचास लाख का कम्प्यूटर लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रनिक सामान जल कर राख हो गया।
लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को फोन लगाया गया फोन लग ही नहीं रहा था।


ज्ञात हो कि मुहम्मद अहमद (मोनू) की बंजरिया में कम्प्यूटर शॉप नाम से कम्प्यूटर लैपटॉप फ्रीज कूलर टीवी एवं अन्य इलेक्ट्रनिक सामानों का शो रूम है।
जिसमें उस समय साट सर्किट से आग लग गयी जब मुहम्मद अहमद (मोनू) लग भग साढे छः बजे दुकान बंद कर के बस्ती मुहल्ला पचपेड़िया स्तिथि अपने घर चले गये।
अभी घर पहुंचे भी नहीं थे कि लगभग सात बजे दुकान से धुआं निकलता दिखा पास पड़ोस के लोगों ने मोनू को फोन कर बताया कि आपकी दुकान में आग लग गयी है।
पास पड़ोस के लोग काफी संख्या में दुकान के बाहर जमा हो गये मुहम्मद अहमद (मोनू) थोड़े ही समय में वापस आ कर वहां मौजूद लोगों की मदद से दुकान खोला तो आग पूरी तरह सारी दुकान में फैल चुकी थी वहाँ मौजूद लोगों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
देखा तो दुकान में सारा सामान लगभग जल चुका था।


पूछे जाने पर मोनू ने बताया कि लगभग पचास लाख रूपया के नुक्सान की संभावना है।