
संतकबीरनगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी

आज आटा कलां ग्राम पंचायत में विकास कार्यों से संबंधित प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ प्रेस वार्ता के आयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखलाक अहमद ने अपने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का सेरेय शासन प्रशासन और सत्यव्रत तीवारी को दिया।
अखलाक अहमद ने अपने ग्राम पंचायत में कोई काम बाकी नहीं रह गया है का दावा करते हुए कहा कि अब अगले कार्यकाल में हमारा मुख्य लक्ष्य गांव में अस्पताल बनाने का है।

प्रेस वार्ता में मुख्य अतिथि रहे एम एल सी बस्ती संतोष यादव (सनी) ने भी अखलाक अहमद द्वारा ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों की सराहना की। और आश्वासन भी दिया कि पुनः अपने निधि से हमेशा सहयोग करता रहुंगा।


जिला पंचायत सदस्य मुहम्मद अहमद, के डी यादव, सुनील सिंह प्रखर वक्ता सैय्यद फिरोज अशरफ सादात, पूर्व जिला अध्यक्ष सपा लोरिक यादव, जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र यादव फातिमा गर्लस इन्टर कॉलेज के प्रबंधक सय्यद मुहम्मद निजाम अशरफ, शाह जहां इन्टर कॉलेज के प्रबंधक मास्टर अब्दुल मतीन, अवधेश यादव, मोबीन खान, अजहर खान, हनुमान कन्नौजिया, शैलेन्द्र यादव, आलोक यादव सोनू, राहुल यादव बादल, सतीश मिश्रा, अमित यादव, एवं अन्य लोग उपस्थिति रहे।