
शिक्षक दिवस के अवसर पर माननीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं उपशिक्षा निदेशक बस्ती मंडल बस्ती, और सूर्य इंटरनेशनल एकेडमी के संस्थापक एवं प्रख्यात शिक्षाविद, समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी जी, द्वारा किया गया सम्मानित


संतकबीरनगर / जितेन्द्र चौधरी
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर के व्यायाम शिक्षिका सोनिया को उनके ऑनलाइन शिक्षण कार्य तथा अनेक सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है शिक्षिका corona COVID-19 में ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआत प्रदेश में सबसे पहले की। इसके साथ ही साथ 20,000 स्वनिर्मित मास्क वितरित किया और समय-समय पर अनेक सामाजिक कार्यों जैसे वृक्षारोपण, नशा मुक्त भारत, स्वच्छ भारत मिशन, बालिकाओं को आत्मनिर्भर बना कर अल्प बचत के लिए प्रेरित करना, संचारी रोग नियंत्रण, खेल, योग ,स्वास्थ्य, नैतिक शिक्षा आदि विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता देती है तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष कार्य करती रहती हैं। शिक्षिका का मानना है कि हमें अपने छात्रों को किताबी ज्ञान ही नहीं देना चाहिए। बल्कि समय-समय पर उन्हें देशकाल, परिस्थितियों का भी ज्ञान कराते रहना चाहिए क्योंकि छात्र-छात्राएं ही हमारे देश का भविष्य है और एक अच्छे भविष्य का निर्माण करने के लिए हमें छात्रों के शैक्षिक, मानसिक, और बौद्धिक विकास करना अनिवार्य है तभी समृद्ध भारत का निर्माण हो सकेगा। सम्मान प्राप्त कर शिक्षिका ने माननीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल बस्ती, उप शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल बस्ती, एवं प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी जी का आभार व्यक्त किया और कहां की आपने मुझे उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान देकर मेरा मान और गौरव बढ़ाया है मैं शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देती रहूंगी और बच्चों के उज्जवल भविष्य को बनाने लिए सदैव तत्पर रहूंगी।