
गलत ,,फर्जी मुक़दमें में फसाने को लेकर SP से मिले ग्रामीण

सन्तकबीरनगर जिले के खैरा गाव में चुनावी रंजिश को लेकर दबंग किस्म के ग्राम प्रधान ने करीब 5 लोगो पर फर्जी मुक़दमें में फंसाने के लिए स्थानीय थाने में तहरीर दिया है जिससे परेशान ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाया है। आपको बतादे कि घनघटा थाना क्षेत्र के खैरा गाव के तत्कालीन ग्राम प्रधान नसीफ अहमद उर्फ लादेन के खिलाफ गाव में किये गए घोटाले के जाच के लिए जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र दिया था लेकिन अभी तक जाच नही हो सकी जिससे खार खाये तत्कालीन ग्राम प्रधान ने पहले जाच करवाने के लिए दिए गए शिकायती पत्र को वापस लेने की धमकी दिया और वापस न लेने पर अब गाव के ही विजय कुमार पाण्डेय, रामशंकर यादव ,विनय पाण्डेय, इसरार अहमद और परदेशी के खिलाफ फर्जी शिकायती पत्र देकर घनघटा थाने में यफ़ आईआर दर्ज करवाना चाहते है जिसकी न्यूज पेपर मर खबर छपने के बाद ग्रामीणों को जानकारी हुई तो वो सब परेशान हो गए और आनन फानन में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र शॉपते हुए ग्राम प्रधान के द्वारा स्थानीय थाने में दी गयी तहरीर के खिलाफ गाव में जाच करवाने सहित न्याय की गुहार लगाते हुए सभी पाँचो ग्रामीणों ने अलग अलग शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंपकर न्याय की गुहार लगाया है । जबकिपुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने पूरे मामले में परेशान ग्रामीणों को जाच करवाने का आश्वाशन दिया है ।