
सफाई और जागरूकता से नियंत्रित होगा संचारी रोग। सी.एम.ओ. गोरखपुर

उ.प्र. सरकार द्वारा संचारी रोगों के रोकथाम हेतु संचालित विषेश कार्यक्रम “दस्तक“ के उद्देष्यों को ध्यान में रखकर सी.आर.सी गोरखपुर ने ई-परामर्ष श्रृंखला 19 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अधिकारी गोरखपुर थे। जैसा कि सभी लोग जानते हैं वर्शा ऋतु का यह समय डें़गू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों हेतु सर्वथा अनुकूल होता है। जहां सरकारी प्रयास से इस रोग पर नियंत्रण पाया जाता है वहीं इसके लिए समाज में पर्याप्त जागरूकता होना आवष्यक है। खास कर उस समय जब कोविड़ महामारी की वजह से आवागमन बहुत हद तक सीमित है।
दिव्यांगजनों तक जागरूकता पहुंचाने वाले इस कार्यक्रम के सम्मानित वक्तागण के रूप में सी.एम.ओ. गोरखपुर, श्री एस.के. तिवारी, जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण अधिकारी, गोरखपुर, श्री राज कुमार सिंह तथा जापानी इंसेफलेसाइटिस के गोरखपुर मंडल के नोडल अधिकारी, श्री वी. के. श्रीवास्तव जी ने अपने विचार रखे। अपने संबोधन में श्री तिवारी जी ने कहा कि सफाई और जागरूकता से संचारी रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है। दिव्यांगजनों हेतु संचारी रोगों से बचाव के उपाय पर चर्चा करते हुए श्री राज कुमार सिंह जी ने कहा कि इस समय दिव्यांगजनों का विषेश सावधानी की आवष्यकता है। श्री वी. के. श्रीवास्तव जी ने बताया कि जापानी इंसेफलेसाइटिस के रोकथाम में सफाई का विषेश महत्व है। खासकर जिस क्षेत्र में सुअर रहते हैं वहां पर विषेश सफाई अभियान की जरूरत है क्यांेकि उनके सम्पर्क में आकर मच्छर इंसानों में जापानी इंसेफलेसाइटिस फैलाते हैं। जिसकी वजह से दिव्यांगता होने की संभावना रहती है।
सी.आर.सी. के निदेषक श्री रमेष कुमार पान्डेय जी की अध्यक्षता में आयोजित हो रही इस ई-परामर्ष श्रृंखला के माध्यम से सी.आर.सी गोरखपुर कोविड-19 के दौरान दिव्यांगजनों तक नियमित रूप से विषेश सावधानी का संदेष पहुंचा रही है।
कार्यक्रम समन्यवक श्री राजेष कुमार, सहायक प्राध्यापक, नैदानिक मनोविज्ञान विभाग और श्री नीरज मधुकर, सहायक प्राध्यापक विषेश षिक्षा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम में आॅनलाइन माध्यम से 100 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया गया।

- तहसील भानपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए बीआरपी ज्ञान सिंह
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए गिरीश चंद्र यादव ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पौली
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित