
संतकबीरनगर ( जितेन्द्र चौधरी )
छेड़खानी करने व जान – माल की धमकी देने के मामले मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 373/20 धारा 354(क)/504/506/323 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त नाम पता अमन गौंड पुत्र सुभाष निवासी चिलौना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 26.06.2020 को वादिनी की पुत्री उम्र 15 वर्ष के साथ छेड़खानी की गयी थी तथा विरोध करने पर मारपीट करने के साथ जान माल की धमकी दी गयी थी जिसके उपरान्त वादिनी द्वारा दिनांक 26.06.2020 को थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें आज दिनांक 29.07.2020 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 370 रुपये नकद व ताश के 52 पत्ते बरामद
थाना मेहदावल पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 02 अभियुक्त नाम पता 1 – लव किशोर पुत्र रामजी साहनी 2 – धर्मदेव पुत्र विश्वनाथ निवासीगण मोहल्ला नई बाजार थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को 260 रुपये मालफड़, 110 रुपये जामातलाशी व ताश के 52 पत्तो के साथ गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 178/20 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1483 द्वारा दो पक्षों में विवाद / मारपीट को कराया गया शान्त– पीआरवी 1483 को थाना को0 खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत उसकाकला से इवेन्ट संख्या 012284 से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने से एक व्यक्ति के घायल होने के संबंध मे सूचना दिया । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 06 मिनट मे मौके पर पहुंचकर विवाद को शान्त कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर विवाद को शान्त कराकर बहुत बड़ी घटना घटित होने से बचा लिया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ – आ0 रमेश सिंह यादव, आ0 जितेन्द्र गुप्ता, मु0आ0 विजय प्रताप यादव ।
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 15 अभियुक्त गिरफ्तार
•थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•थाना महुली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 06 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 07 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 73 वाहनो से 46500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
आज दिनांक 29-07-2020 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 73 वाहनो से 46500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
- तहसील भानपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए बीआरपी ज्ञान सिंह
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए गिरीश चंद्र यादव ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पौली
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित