
संतकबीरनगर
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दुधारा पुलिस द्वारा 10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त नाम पता रामच्नदर पुत्र सोहनलाल निवासी अशरफपुर केवटहिया जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 92 / 20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गौतस्करी करने वाले गौतस्करों के विरुद्ध की गयी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही
थाना दुधारा पुलिस द्वारा गौतस्करी करने वाले 04 गौतस्कर नाम पता – 1 – शेर अली पुत्र अब्बास अली 2- हजरत पुत्र सुभान अली 3- अहमद हुसैन पुत्र मो0 हुसैन निवासीगण सालेहपुर 4- आसिफ अली उर्फ राजू पुत्र मो0 सफी निवासी साफियाबाद जनपद संतकबीरनगर के विरुद्ध थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 93 / 20 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1494 ने विवाद को कराया शान्त – पीआरवी 1494 को थाना बेलहरकला क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 15743 से कालर ने किसी व्यक्ति द्वारा रेप का प्रयास करने के संबंध मे सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 05 मिनट मे मौके पर पहुचकर रेप को लेकर हो रहे विवाद को शान्त कराकर दोनो पक्षों के व्यक्तियों को विधिक कार्यवाही हेतु थाना बेलहरकला के सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर विवाद को शान्त कराया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ –मु0 आरक्षी इन्द्रजीत प्रसाद, आ0चा0 अखिलेश राय ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 60 वाहनो से 51200 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
दिनांक 31-03-2020 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 60 वाहनो से 51200 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।