
संतकबीरनगर
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 17.2 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त नाम पता जीतन पुत्र रतन निवासी रौतापार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 186/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
थाना दुधारा पुलिस द्वारा 25 शीशी ( 1 शीशी = 200 ml) अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त नाम पता प्रेमचन्द चौधरी पुत्र रामनरायन चौधरी निवासी धरुई थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 86/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 12 शीशी ( 1 शीशी = 200 ml) अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्ता नाम पता शीला देवी पत्नी पूर्णवासी निवासी अव्वल केवटलिया थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 74/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 01 वाहन सीज, 93 वाहनो से 107500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
दिनांक 28-03-2020 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 01 वाहन सीज, 93 वाहनो से 107500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1487 ने विवाद को कराया शान्त – पीआरवी 1487 को थाना दुधारा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 5806 से कालर ने राशन न देने को लेकर दो पक्षो मे विवाद होने के सम्बन्ध मे सूचना दी, इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 08 मिनट मे मौके पर पहुचकर विवाद को शान्त कराकर दोनो पक्षो को समझाकर राशन दिलवाया गया तथा इस सम्बन्ध मे थाना दुधारा को सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर विवाद को शान्त कराया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ – मुख्य आरक्षी रामचन्द्र सिंह, आरक्षी विनोद भारती, हो0चा0 बृजेश यादव ।
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार
•थाना महुली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।