

आर०ए०सी० एकेडमी में वार्षिक क्रीड़ा समारोह की हुई भव्य शुरुवात, मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हरी झंडी दिखाकर किये उद्घाटन

संतकबीरनगर- जनपद के आर०ए०सी० चिल्ड्रेन एकेडमी व् कन्या जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का भव्य उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक, संत कबीर नगर असित श्रीवास्तव (PPS) द्वारा किया गया। वार्षिक क्रीड़ा समारोह की शुरुवात सबसे पहले माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व् माल्यार्पण कर किया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि श्री असित श्रीवास्तव जी का स्वागत व् माल्यार्पण विद्यालय के प्रबंध-निदेशक दिनेश चौधरी जी द्वारा किया गया। इसी क्रम में विद्यालय के संरक्षक श्री एन०एन० शुक्ल जी का उपप्रधानाचार्य महेश चंद्र वर्मा व् प्रबंध निदेशक दिनेश चौधरी जी का स्वागत व् माल्यार्पण राकेश यादव द्वारा किया गया। उसके उपरांत मुख्य अतिथि मा० असित श्रीवास्तव जी के कर कमलों द्वारा हरी झंडी दिखाकर वार्षिक क्रीड़ा समारोह की शुरुवात की गई। रेड, ग्रीन, येलो व् ब्लू हाउस के सीनियर स्टूडेंट्स के बीच 1000मीटर रेस की दमदार शुरुवात हुई जिसमें बाजी मारी येलो हाउस के आनंद देव ने, दूसरा स्थान रेड हाउस के सूर्यांश मौर्य को मिला तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया ग्रीन हाउस के धीरज यादव ने। वही सीनियर गर्ल्स 100 मीटर रेस में ग्रीन हाउस की जाह्नवी मौर्य, द्वितीय स्थान रेड हाउस की वेदिका यादव व तृतीय स्थान ब्लू हाउस की हर्षित सिंह को मिला। इसी क्रम में 200 मीटर बॉयज रेस में येलो हाउस के मो० फ़ैज़ खान, रेड हाउस के मो० हमज़ा व् ग्रीन हाउस के रौनक राज मौर्य को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। वहीं 200 मीटर सीनियर गर्ल्स इवेंट में ग्रीन हाउस की तन्नू मल्ल, रेड हाउस की दिव्या कुमारी तथा येलो हाउस की सृष्टि मौर्य को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं जूनियर इवेंट में 100 मीटर बॉयज क्रमशः ब्लू हाउस के सुहेब खान, येलो के श्रेयांश चौधरी व ग्रीन के रेहान शेख ने बाजी मारी तो गर्ल्स में रेड हाउस की अनुप्रिया यादव, ग्रीन हाउस की अशाईश व् येलो हाउस की दीक्षा को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं 200 मीटर जूनियर बॉयज रेस में ग्रीन हाउस के आदित्य कुमार, रेड हाउस के आकाश कुमार व ब्लू हाउस के मो० कैफ तथा जूनियर गर्ल्स 200 मीटर रेस में ग्रीन हाउस की अंकित सिंह, रेड हाउस की सोनाक्षी अग्रहरी व् ब्लू हाउस की बेबी चौधरी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को पढ़ने-लिखने के साथ-साथ खेलने कूदने पर भी ध्यान देना चाहिए। यदि आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तो आपका मन पढ़ने-लिखने में भी लगेगा। इसी क्रम में विद्यालय के संरक्षक एन०एन० शुक्ल ने कहा कि पहले लोग बोलते थे कि खेलोगे-कूदोगे तो होंगे खराब, पढ़ोगे-लिखोगे तो होंगे नवाब पर आज के बच्चों ने इसको गलत साबित कर दोनों क्षेत्रों में आगे बढ़कर अपना व् परिवार का नाम रोशन किया है। वहीं विद्यालय के प्रबंधक दिनेश चौधरी ने कहा कि यह विद्यालय जब 2004 में स्थापित हुआ था तभी से हमने अनुशासन, गुणवत्तापरक शिक्षा तथा खेल-कूद के लिए प्रतिबद्ध रहें और आज हमारे बच्चों व अभिभावकों के सहयोग से हम दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ते जा रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि अनुशासन ही व्यक्ति व् व्यक्तित्व को महान बनाता है जिसमे खेल की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहती है। हम हर साल वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन करते हैं जिसमे बच्चों की अद्भुत प्रतिभा देखने को मिलती है। मंच का सफल संचालन विद्यालय के उपप्रधानाचार्य महेश चंद्र वर्मा ने किया।
इस वार्षिक क्रीड़ा समारोह में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक क्रमशः नरेंद्र यादव, राकेश यादव, अरविंद चौधरी, संजू प्रजापति, श्यामबाला सिंह, खुशबू चौधरी, आस्था मिश्र, सरिता श्रीवास्तव, सरिता चौधरी, कुसुम मिश्र, अनुक्षमा चतुर्वेदी, संजना कुमारी, ऋचा मिश्र, दीप्ति शर्मा, शिफा खान इत्यादि लोग उपस्थित रहें।