
ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती का विधि-विधान से किया गया पूजन, माँ सरस्वती से मांगा गया ज्ञान का वरदान


संतकबीरनगर- जनपद के आर0ए०सी० चिल्ड्रेन एकेडमी व् कन्या जूनियर हाई स्कूल तथा किलकारी इंटरनेशनल प्ले स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में वसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती का पूजन-अर्चन विधि-विधान से किया गया। कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 10वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन कर सरसों के फूल की पुष्पांजलि अर्पित कर माँ से ज्ञान का वरदान मांगा। विद्यालय के प्रबंध निदेशक दिनेश चौधरी व् प्रबंध निदेशिका रंजना पटेल, विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव व् उपप्रधानाचार्य महेश चंद्र वर्मा द्वारा पुरोहित सुरेश उपाध्याय के द्वारा माँ सरस्वती पूजन के वैदिक मंत्रोच्चार कर विधिवत पूजन किया गया, तदोपरांत सभी बच्चों को माँ से विद्या ज्ञान का आशीर्वाद ले कर कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम व् गीत बच्चों तथा शिक्षकों क्रमशः संजू प्रजापति, सरिता श्रीवास्तव इत्यादि द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में प्रधानाचार्य व् उपप्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में माँ सरस्वती से ज्ञान अर्जित कर कठिन परिश्रम करने तथा सफलता अर्जित करने जैसी बातें बच्चों को बताई गईं। प्रबंध-निदेशक दिनेश चौधरी ने बच्चों को ज्ञान की परिभाषा सिर्फ मन लगा कर पढ़ना तथा अनुशासन में रहकर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राकेश यादव, अरविंद चौधरी, नरेंद्र यादव, शिफा खान, कुसुम पांडेय, सरिता श्रीवास्तव, श्यामबाला सिंह, अनुक्षमा चतुर्वेदी, संजू प्रजापति, संजना कुमारी, आस्था मिश्रा, ऋचा मिश्रा, निधि यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहें।