
संतकबीरनगर, बाराबंकी को हाइटेक बनाने में जुटे रहे एसपी आकाश तोमर

बाराबंकी :- जिले के पुलिस अधीक्षक बृहस्पतिवार को बदल दिए गए । छह माह से एसपी की जिम्मेदारी निभा रहे आकाश तोमर को इटावा का एसएसपी बनाया गया है । गाजीपुर के अरविंद चतुर्वेदी को जिले की नई जिम्मेदारी की कमान सौंपी गई है । अरविंद चतुर्वेदी एसपी के रूप में नए कप्तान बाराबंकी
आकश तोमर ने 04 जुलाई 2019 को जिम्मेदारी संभाली थी । इसके पहले संतकबीरनगर में एसपी रह चुके हैं आकाश तोमर
बाराबंकी जिले के पुलिस मुखिया का कार्यभार ग्रहण करने के बाद आकाश तोमर पुलिसिंग को प्रभावी बनाने और अपराधियों पर कार्रवाई के लिए सक्रिय रहे । जनता से संपर्क बढ़ाने और अच्छे व्यवहार के चलते लोगों में लोकप्रिय भी रहे । पुलिस कर्मियों और उनके कार्यप्रणाली को हाईटेक बनाने के लिए आकाश तोमर ने कई प्रयोग किए गए ।
उन्होंने मुकदमों की ऑनलाइन केस डायरी बनाने का काम शुरू कराया । पुलिस कर्मियों को वीकली ऑफ देने की प्रक्रिया भी शुरू कराई । हत्या , चोरी , लूट आदि की ज्यादातर घटनाओं का खुलासा किया । बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों की तारीफ करने और पुरस्कार देने में भी आकाश तोमर पीछे नहीं रहे । गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की । अयोध्या मुद्दे पर कोर्ट के फैसले , सीएए को लेकर विरोध – प्रदर्शन , देवा मेला , मोहर्रम जैसे आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए ।