
ग्रामीणों ने लगाई गुहार मामला गिरधरपुर ग्राम पंचायत का है,
संत कबीर नगर 6 मई 2025 कोटेदार के मनमानी रवैया और समय से राशन न देने व गरीबों के राशन को बेच डालने का आरोप ग्राम पंचायत गिरधरपुर के सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा उप जिलाधिकारी खलीलाबाद को जांच कर कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई गई,
बताते चलें कि खलीलाबाद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरधरपुर के ओसामा खान पुत्र मोहम्मद अहमद के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा स्वयं हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र निम्न बिंदुओं पर देते हुए कार्रवाई करने के लिए मांग किया गया है ग्रामीणों के द्वारा बिंदवार मांग पत्र रखा गया नंबर 1 , प्रार्थी ओसामा खान पुत्र मोहम्मद अहमद ग्राम व पोस्ट गिरधरपुर ब्लॉक व तहसील खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर का निवासी हूं । नंबर दो यह की विपक्षी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का कोटेदार ही रावण पुत्र राम आधारित ग्राम व पोस्ट गिरधरपुर तहसील खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर के पास है नंबर 3 यह है कि कोटेदार हीरावन गरीबों के सरकारी गले की लगभग 50 कुंतल गल्ला बेच डाले हैं गल्ला मांगने पर हम लोगों को अपशब्द बोलते हुए गालियां देते हुए सस्ते गल्ले की दुकान से खदेड़ देता हैं और कहते हैं कि जिसको जहां जाना हो वह जाए गल्ला नहीं दूंगा हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जिनको गल्ला देते भी हैं तो उसमें से 1 से 2 यूनिट तक के लोगों का गल्ला में चोरी किया जाता है ,। नंबर चार यह कि उपरोक्त के संबंध में किसी सक्षम अधिकारी से जांच कर कर कोटेदार हीरावन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाना जरूरी है तथा कोटेदार से दुकान को मुक्त कराया जाए किसी दूसरे व्यक्ति को कोटा दिया जाना जरूरी है जिससे गांव की गरीब जनता को गल्ला मिल सके ऐसे में श्रीमान जी से प्रार्थना पत्र देकर हम लोग अपील करते हैं कि उक्त कोटेदार के विरुद्ध जांच करते हुए सख्त विधिक कार्रवाई की जाए सरकारी दुकान को किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ हैंडोवर कर दिया जाए ताकि हम लोगों को से समय गल्ला मिलता रहे,,
के के मिश्रा जर्नलिस्ट