
27 वर्षों के अधूरे विकास कार्यों को तीन वर्षों में किया पूरा – अंकुर राज तिवारी
सदर विधायक खलीलाबाद

संतकबीरनगर बीते दिवस जिले के खलीलाबाद क्षेत्र में करीब 16.91करोड़ की लागत से बनने वाले मैनसिर – मोलनापुर मार्ग का सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने आज गिठनी चौराहे पर भूमि पूजन एवं स्वयं बुलडोजर चलाकर निर्माण कार्य का शुरूआत किया । गोरखपुर जिले को जोड़ने वाली करीब 12.65 किलोमीटर लंबी यह सड़क दशकों से जर्जर थी । स्थानीय लोगों की मांग पर सदर विधायक ने जर्जर सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण के लिए पहल की थी।इससे पूर्व गिठनी चौराहे पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि इस मार्ग पर बरसात के मौसम में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे । इसमें बारिश होने पर पानी भर जाता था । ऐसे में राहगीरों को आवागमन में दुश्वारियां का सामना करना पड़ता था । जनता से किया वादा आज पूरा हो रहा है । डबल इंजन की सरकार की वजह से खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए सुचारू रूप से अनवरत कार्य हुए हैं । कहा किजो 27 सालों मैं नहीं हो पाया था वह कार्य तीन वर्षों में किया गया है जो धरातल पर दिखाई भी दे रहे हैं । 4 महीने में यह सड़क इतनी सुंदर बन जाएगी कि इस पर आसानी से लोग आवागमन कर सकेंगे । इस अवसर पर भाजपा नेता प्रदीप सिंह सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र शुक्ला, राकेश मिश्रा, रामनयन यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख महमूद आलम, तामेश्वर नाथ मंडल प्रभारी भोला अग्रहरि, प्रधान प्रतिनिधि कोल्हुआ श्रवण तिवारी, समाजसेवी हेमंत तिवारी, सदर विधायक प्रतिनिधि उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे ।