
मोहिबुल्लाह खान मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने

संतकबीरनगर। शिक्षक नेता मोहिबुल्लाह खान को मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। यह मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सारंग के द्वारा किया गया है। एसोसिएशन मुश्लिम समाज के सर्वांगीण विकास, न्याय, समानता और कल्याण के उद्देश्य पूरे देश में काम कर रहा है।मनोनयन के उपरांत राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए मोहिबुल्लाह खान ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में संगठन का विस्तार किया जायेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए समुदाय को साथ लेकर काम किया जायेगा। राष्ट्रीय नेतृत्व के भरोसे को बुलंदी परकायम रहूंगा।इसके अलावा वाजिद खान को गोरखपुर का जिलाध्यक्ष, इमरान खान को संत कबीर नगर जिलाध्यक्ष,परवेज अहमद को महाराजगंज जिला अध्यक्ष और महताब अहमद खान को पूर्वांचल प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सारंग ने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा, समर्पण और कर्तव्यपरायणता के साथ निभाएंगे तथा समाज की प्रगति में अपना सर्वोत्तम योगदान देंग। आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा और समाज सेवा के अपने संकल्प को और मजबूती से आगे बढ़ाएगा।उक्त लोगों के मनोनयन पर हाजी हबीबुल्लाह खान , अब्दुल अली अजीजी,हाजी शौकत खान, हकीकुल्लाह,अहमद अली,अब्दुल वाहिद अन्सारी,महताब खान,मुफ्ती ताहिर हुसैन, मोहम्मद सैफ खान,मौलाना लईक,मौलाना नजमुल हुदा, रफीक मंसूरी, करीमुल्लाह खान, युनुस अख्तर खान, मोहम्मद मोईज अन्सारी,आफताब आलम खान,महबूब आलम,अतीकुल्लाह खान,हाफिज उमर,सज्जाद खान,हाजी ललन मंसूरी,ईरफान खान,गुफरान खान,काजी साकिब रहमान,जाकिर खान, मौलाना सरवर अली कादरी,अब्दुल्लाह खान, शोएब अहमद सिद्दीकी,मोहम्मद उमर सिद्दीकी,हाफिज तौफीक अन्सारी,हैदर खान,मौलाना रफीक ने बधाई दी है।