
सनराईज़ एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (SEWA) ने मियां साहब के शाही जुलूस का किया खैरमकदम और इस्तकबाल
गोरखपुर


मियां साहब का शाही जुलूस हर साल की तरह इस साल भी अपने शाही अंदाज में इमामबाड़ा स्टेट से निकलकर बक्शीपुर, अलीनगर, जाफरा बाजार, साहिबगंज, खुनीपुर, अंजुमन, नखास, कोतवाली होता हुआ पुनः इमामबाड़ा स्टेट में संपन्न हुआ। गोरखपुर शहर में मियां साहब के शाही जुलूस को देखने के लिए गोरखपुर शहर के साथ-साथ पूरे गोरखपुर मंडल से लोग मियां साहब की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। इस शाही जुलूस में सफेद पोशाक में हजारों सैनिक भाला लेकर आगे आगे चलते हैं।इस वर्ष मियां साहब की कमान सैयद अयान अलीशाह ने संभाली। इस अवसर पर सनराईज़ एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (SEWA) ने जुलूस में आने वाले सभी अकीदत मंदों एवं मियां साहब के शाही जुलूस का इस्तकबाल मियां साहब को अंग वस्त्र भेंट करके किया गया। साथ ही साथ जुलूस में आए हुए सभी अकीदत मंदों के लिए पानी, बिस्कुट और पेठा का इंतजाम किया गया । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आकिब अंसारी ने कहा कि मियां साहब का शाही जुलूस गोरखपुर शहर में गंगा जमुना तहज़ीब की एक शानदार मिसाल देखने को मिलती है। गोरखपुर शहर का यह शाही जुलूस पूरे मुल्क में एक शांति का पैगाम देती है। इस अवसर पर मोहम्मद अतीक अंसारी, मोहम्मद आकिब अंसारी, हाज़ी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद शानू , अनस खान, काशिफ सैयद, मोहम्मद अर्सलान, समीर सिद्दीकी, मेराज आलम, मोहम्मद फुरकान, हामिद अंसारी आदि युवा पीढ़ी ने मिलकर सभी जुलूसों का खैर मकदम व इस्तक़बाल किया।