

रिपोर्ट :- फय्याज (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह द्वारा थाना कलवारी पर थाना क्षेत्र के पत्रकारों, सभासद,ग्राम प्रधान एवं संभ्रान्त व्यक्तियों को आज दिनांक 01.07.2024 से लागू तीन नये कानून( भारतीय न्याय संहिता,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,भारतीय साक्ष्य संहिता) के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।*
क्षेत्राधिकारी हरैया द्वारा थाना गौर के चौकी बभनान पर सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर नये कानून के संबंध में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।
इसी क्रम जनपद बस्ती के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ प्रभारी चौकी द्वारा अपने अपने क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों के साथ गोष्ठी कर आज से लागू तीनों नये कानून के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा थाना क्षेत्र में लाउड स्पीकर के माध्यम से जनता में तीनों नये कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी हेतु प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।