

रिपोर्ट :- फय्याज (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद में आज दिनांक 10.03.2024 समय प्रातः 09:00 बजे अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन बस्ती के सभागार भवन में वामा सारथी द्वारा योग अनुशासन व आत्मरक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पत्नी पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती व पत्नी पुलिस अधीक्षक बस्ती के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती निधि यादव द्वारा पुलिस लाइन में निवास कर रही महिलाओं को योग के लाभ, जीवन में अनुशासन का महत्व व आत्मरक्षा करने की विभिन्न विधियों(यूएसी- अन आर्म कॉम्बेट) का प्रशिक्षण दिया गया।